Last Updated: Monday, April 22, 2013, 20:56

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्णय के कारण वाम दलों की आलोचनाओं का शिकार हुई सरकार ने स्पष्ट किया कि अपनी सुरक्षा पर आने वाला खर्च उद्योगपति स्वयं ही वहन करेंगे।
सरकार में एक उच्च पदस्थ सूत्र ने यहां कहा कि अपनी जेड श्रेणी की सुरक्षा पर आने वाले खर्च का वहन अंबानी स्वयं ही करेंगे।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि संरक्षी को उपलब्ध कराये जा रहे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के कर्मियों पर आने वाले व्यय का वहन स्वयं उनके द्वारा किया जायेगा और इसी आधार पर यह सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है। इसके अलावा अंबानी कमांडो को बैरक भी उपलब्ध करायेंगे।
एक अनुमान के अनुसार इस सुरक्षा पर प्रतिमाह 15 से 16 लाख रूपये तक का खर्च आयेगा और इसका पूरा आकलन सुरक्षा कर्मियों के वेतन के आधार पर किया जायेगा।
निरीक्षक स्तर के कर्मियों को लेकर गठित किया जाने वाला यह सुरक्षा दस्ता अगले सप्ताह तक तैनात कर दिया जायेगा।
जेड श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले लोगों के समूह में शामिल होने वाले मुकेश अंबानी नवीनतम व्यक्ति हैं। देश के सबसे अमीर व्यवसायी के जीवन को खतरे को देखते हुए उन्हें केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने हाल की में कमांडो दस्ता उपलब्ध कराने को मंजूरी दी है।
सूत्रों ने बताया कि यह महसूस किया गया कि अंबानी के जीवन को काफी खतरा है और निजी सुरक्षा गार्ड उनकी सुरक्षा का दायित्व नहीं निभा सकते क्योंकि उन्हें अत्याधुनिक हथियार रखने की अनुमति नहीं होती। इसके बाद ही उन्हें केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया गया।
गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे के अंबानी को सुरक्षा मुहैया कराये जाने संबन्धी प्रस्ताव को मंजूरी दिये जाने के बाद गृह मंत्रालय ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल को तुरंत प्रभाव से यह दायित्व संभालने का निर्देश दिया। वाम दलों ने अंबानी को सुरक्षा मुहैया कराये जाने की आज तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि आम आदमी को ऐसे ही छोड दिया गया है जबकि बलात्कार जैसी जघन्य घटनायें हो रही हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा की किसी को परवाह नहीं है।
जेड श्रेणी की सुरक्षा के तहत अंबानी को पायलट और एस्कार्ट वाहन मिलेंगे जिनमें अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो तैनात रहेंगे और हर बार वे जब मुंबई या देश के किसी भी कोने में जायेंगे, ये सुरक्षाकर्मी उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया करायेंगे।
सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा और खतरों के बारे में किये गये एक विश्लेषण के बाद केन्द्रीय सुरक्षा एजेन्सियों ने अंबानी को दिन रात सशस्त्र सुरक्षा मुहैया कराने की सिफारिश की। इसके बाद गृह मंत्रालय ने जेड श्रेणी की सुरक्षा का आदेश जारी किया।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने इस कार्य के लिये 28 सदस्यीय दल तय किया है और ये मूलत: उत्तर प्रदेश में स्थित इसकी बटालियन से संबद्ध हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 22, 2013, 20:56