अपने काम के बारे में बहुत सलाह न मांगें: डेल ने कहा उद्यमियों से

अपने काम के बारे में बहुत सलाह न मांगें: डेल ने कहा उद्यमियों से

अपने काम के बारे में बहुत सलाह न मांगें: डेल ने कहा उद्यमियों सेबेंगलूर : ‘‘आपको अपने काम को लेकर थोड़ा सनकी होना चाहिए और आप जो करना चाहते हैं उसके बारे में इधर उधर से ज्यादा सलाह न मांगें।’’ सफलता का यह मंत्र दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंप्यूटर कंपनी डेल के संस्थापक माइकल डेल ने भारत के उदीयमान उद्यमियों को दी है।

डेल के मुख्य कार्यकारी माइकल डेल ने यहां कहा ‘‘मेरे ख्याल से उद्यमियों को थोड़ा सनकी होना चाहिए , कम से कम दूसरों की नजर में।’’ भारतीय साफ्टवेयर कंपनियों के संगठन, नास्काम द्वारा कल शाम आयोजित एक परिचर्चा में सैंकड़ों नए उद्यमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वही लोग सफल उद्यमी होंगे जो ऐसा काम करते हैं जो दूसरे नहीं करते। यदि काम आसान है तो जाहिर है उसे हर कोई कर लेगा।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी बहुत सलाह नहीं मांगी क्योंकि यदि उन्होंने ऐसा किया होता और लोगों से अपनी योजना के बारे में बताया होता तो वे लोग यही कहते कि यह काम चलेगा नहीं और वे उन्हें वह काम न करने की सलाह देते।

छात्र जीवन में कंपनी की स्थापना करने वाले डेल ने कहा ‘‘मैं प्रयोग पर प्रयोग करताव हरा . तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश करता और उतनी ही तेजी से विफल भी होता। योजना बनाना अच्छी बात है लेकिन इसे जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है।’’ उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए यह अच्छा मौका है क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा वृद्धि छोटे और मंझोले कारोबारों में हो रही है। डेल ने कहा कि यह नए उद्यमियों के लिए बड़ा अच्छा मौका है कि क्यों कि विश्व अर्थव्यवस्था में इस समय छोटे और मझोले उद्यम ही वृद्धि कर पा रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 15:15

comments powered by Disqus