अपने पैतृक गांव में साथ होंगे अंबानी बंधु - Zee News हिंदी

अपने पैतृक गांव में साथ होंगे अंबानी बंधु



वड़ोदरा : मुकेश व अनिल अंबानी सहित पूरा अंबानी परिवार बुद्धवार को जूनागढ़ जिले के चोरवाड़ में इकट्ठा हो रहा है। चोरवाड़ दिवंगत धीरूभाई अंबानी का जन्म स्थल है जहां उनके स्मारक का उद्घाटन होना है।
मुकेश व अनिल अंबानी की माता कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी ने कहा, दोनों भाइयों में प्रेम है. इसलिए तो वे साथ आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि धीरूभाई की 80वीं जयंती 28 दिसंबर को है। इस दिन गुरू रमेश भाई ओझा स्मारक का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी, उनके दोनों बेटे, बेटी दीप्ति सलगांवकर व नीना कोठारी भी उपस्थित रहेंगी।

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के समूह अध्यक्ष परिमल नथवानी ने कहा, पिछले कुछ समय में यह पहला अवसर होगा जब किसी पारिवारिक आयोजन में दोनों अंबानी बंधु आएंगे। यह कार्यक्रम देवी चोरवाड़ी के मंदिर में होगा। कोकिलाबेन ने जी बिजनेस चैनल से कहा, आप जानते हैं कि दोनों (मुकेश व अनिल) प्रगति कर रहे हैं। यह भगवान की दया और धीरूभाई का आशीर्वाद ही है कि दोनों प्रगति कर रहे हैं।

 

दोनों भाइयों के बीच और जुड़ाव के लिए वे क्या प्रयास कर रही हैं, इस सवाल पर कोकिला बेन ने कहा, दोनों भाइयों में प्रेम है। यही कारण है कि वे साथ आ रहे हैं। धीरूभाई अंबानी स्मारक उसी जगह है जहां उनका बचपन बीता था। इस बंगले को उस समय मंगरोलवालो डेलो कहा जाता था जिसके किराये के एक हिस्से में धीरूभाई का बचपन बीता। धीरूभाई ने 2002 में इस बंगले को खरीद लिया और अब इसे  धीरूभाईनो डेलो कहा जाता है।
कोकिलाबेन ने अपने पति की यादों को संजोने के प्रयास में स्मारक की नींव रखी। इस स्मारक में एक गैलरी, धीरूभाई का पुराना निवास तथा आडिटोरियम है।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 27, 2011, 13:08

comments powered by Disqus