अप्रैल-दिसंबर में प्याज निर्यात 17 प्रतिशत बढ़ा

अप्रैल-दिसंबर में प्याज निर्यात 17 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में देश से प्याज का निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 12.95 लाख टन रहा है। सरकारी संगठन एनएचआरडीएफ का मानना है कि आगामी महीनों में निर्यात में गिरावट आने की संभावना है, क्योंकि स्थानीय स्तर पर प्याज के दाम बढ़ रहे हैं।

नासिक स्थित राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास संगठन (एनएचआरडीएफ) ने कहा कि पिछले साल इसी अवधि में देश से प्याज का निर्यात 11 लाख टन का रहा था। एनएचआरडीएफ के निदेशक आर पी गुप्ता ने कहा, ‘‘अभी तक प्याज का निर्यात पिछले साल से अच्छा रहा है। लेकिन अब निर्यात में कमी आ रही है, क्योंकि दाम बढ़ने की वजह से भारतीय प्याज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम प्रतिस्पर्धी रह गया है।’’ उन्होंने कहा कि प्याज उत्पादक क्षेत्रों में प्याज का दाम दो-तीन रुपये बढ़कर 14-15 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। इसकी वजह इस साल प्याज उत्पादन में गिरावट का अनुमान है। इससे निर्यात का मार्जिन घट गया।

गुप्ता ने कहा कि जनवरी और फरवरी में प्याज का निर्यात कम रहने का अनुमान है। भारतीय प्याज का अधिकतम निर्यात खाड़ी देशों और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों इंडोनेशिया और मलेशिया को होता है। प्याज उत्पादन में गिरावट की आशंकाओं को खारिज करते हुए गुप्ता ने कहा, ‘‘कुल प्याज का उत्पादन पिछले साल के स्तर 174 लाख टन पर रहेगा। हालांकि, प्याज बुवाई क्षेत्र में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 27, 2013, 19:36

comments powered by Disqus