अप्रैल में अप्रत्यक्ष कर संग्रहण 3.3 प्रतिशत बढ़ा

अप्रैल में अप्रत्यक्ष कर संग्रहण 3.3 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में अप्रत्यक्ष कर संग्रहण मामूली 3.3 फीसद के इजाफे के साथ 33,684 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर उत्पाद शुल्क संग्रहण में 14.7 फीसद की गिरावट आई है।

वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में सीमा शुल्क संग्रहण 12.8 प्रतिशत बढ़कर 13,083 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि सेवा कर संग्रहण 13.6 प्रतिशत बढ़कर 10,712 करोड़ रुपये रहा। वहीं उत्पाद शुल्क संग्रहण घटकर 9,889 करोड़ रुपये रह गया, जो अप्रैल, 2012 में 11,590 करोड़ रुपये था।

अधिकारी ने बताया कि सरकार की कड़ी वित्तीय स्थिति की वजह से कंपनियों वित्त वर्ष के दौरान सेनवैट रिण नहीं ले पाईं जिसकी वजह से अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में गिरावट आई। चालू वित्त वर्ष में उत्पाद शुल्क संग्रहण का बजटीय लक्ष्य 10.9 प्रतिशत है। सरकार ने उत्पाद शुल्क के जरिये 2013-14 में 1,95,937 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रत्यक्ष कर संग्रहण (सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर) का लक्ष्य 5.65 लाख करोड़ रुपये तय किया है। वित्त वर्ष 2012-13 में सरकार ने अप्रत्यक्ष कर संग्रहण के लक्ष्य को संशोधित कर 4.69 लाख करोड़ रुपये किया था। पहले अप्रत्यक्ष कर संग्रहण का बजटीय अनुमान 5.05 लाख करोड़ रुपये था। हालांकि, सरकार आक्रामक कर संग्रहण अभियान के जरिये संशोधित लक्ष्य से अधिक राशि जुटाने में सफल रही। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 21:13

comments powered by Disqus