Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 11:40
नई दिल्ली : भारत का निर्यात अप्रैल 2012 में 3.2 फीसदी बढ़कर 24.5 अरब डालर हो गया। इसी दौरान आयात 3.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 37.9 अरब डालर के बराबर रहा।
हालांकि इस दौरान रत्न एवं जेवरात का निर्यात 25.7 फीसदी घटकर 2.6 अरब डालर रह गया। अप्रैल, 12 में व्यापार घाटा 13.4 अरब डालर रहा । यह पूरे पिछले वित्त वर्ष में मासिक व्यापार घाटे का न्यूनतम स्तर है। यह जानकारी आज यहां वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने दी।
खुल्लर ने कहा कि यह व्यापार घाटे का पिछले साल भर का निम्नतम स्तर है। इस महीने (अप्रैल) में आयात में की वृद्धि हल्की रही। अप्रैल के दौरान जिन क्षेत्रों में ज्यादा निर्यात वृद्धि अच्छी रही, उनमें इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, फार्मा और रसायन शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 17:10