अब 10 पैसे में एक मिनट बात - Zee News हिंदी

अब 10 पैसे में एक मिनट बात

एजेंसी. जहां एक तरफ मोबाइल कंपनियां बेसिक कॉल दरों में इजाफा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर खास कॉल प्लान के जरिए ग्राहकों को लुभाने की कोशिश भी जारी है.

 

आइडिया सेल्यूलर की तरफ से अब 10 पैसे प्रति मिनट वाला एक प्लान पेश किया गया है. ग्राहक इसका फायदा लोकल ‘अइडिया टू आइडिया’ कॉल्स पर ले सकते हैं. कंपनी की तरफ से बताया गया है कि सेवा का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 38 रुपए के स्पेशल टैरिफ वाउचर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा. इसके साथ 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाएगी.

 

 

 

फिलहाल आइडिया ने इसे आंध्र प्रदेश सर्किल में यह खास ऑफर पेश किया है. अकेले आंध्र प्रदेश सर्किल में आइडिया के करीब 84 लाख ग्राहक हैं. इसके बाद इसे अन्य सर्किल में लागू किया जाएगा.

First Published: Thursday, September 8, 2011, 14:51

comments powered by Disqus