अब अपने ट्वीट को करिए सीधे ई-मेल

अब अपने ट्वीट को करिए सीधे ई-मेल

सेन फ्रांसिस्को : ट्वीटर ने एक ऐसा नया फीचर जारी किया है, जिसकी मदद से मैसेज स्ट्रीम में मौजूद ‘टवीट्स’ को सीधे ईमेल के जरिए किसी को भेजा जा सकेगा। कल सेन फ्रांसिस्को आधारित इस फर्म ने यह नया और विकसित फीचर जारी किया, जिसे गूगल के एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर पर आधारित आईफोन्स और स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इंजीनियर स्टीफन फिलिप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि कई बार आप अपने एक ही टविटर संदेश को दोबारा से टविटर के फॉलोवर्स के लिए ट्वीट करना चाहते हैं, लेकिन कई बार आप इसे किसी दूसरे समूह के साथ साझा करना चाहते हैं, जैसे कि आपके कॉलेज के साथी, आपके माता पिता या फिर कोई ऐसा दोस्त जो अब तक टविटर पर है ही नहीं। उन्होंने कहा कि इसीलिए हम एक ऐसा फीचर लाए हैं जिसकी मदद से आप टविटर डॉट कॉम से सीधे ही कोई ट्वीट ईमेल कर सकते हैं। फिलिप के अनुसार, यह फीचर टविटर के सभी प्रयोगकर्ताओं के लिए आगामी कुछ सप्ताह में उपलब्ध होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 13:51

comments powered by Disqus