अब किताब का चेप्टर भी खरीद सकेंगे स्टूडेंट

अब किताब का चेप्टर भी खरीद सकेंगे स्टूडेंट

मुंबई : ई-पुस्तक उपलब्ध कराने वाली कंपनी एटानो ने पीयर्सन जैसे प्रकाशकों से गठजोड़ किया है। यह गठजोड़ छात्रों को पूरी किताब बेचने की बजाए सिर्फ अध्याय बेचने के लिए किया गया है। इससे कालेज जाने वाले विद्यार्थियों को पैसा बचाने में मदद मिलेगी।

अध्याय खरीद सुविधा के तहत एटानो इंजीनियरिंग, प्रबंधन तथा वाणिज्य छात्रों के लिए 10,000 चैप्टर उपलब्ध कराएगा। इसके लिए शुरूआती मूल्य 3.5 रुपये रखा गया है। एटानो की मुख्य कार्यपालक अधिकारी सौम्या बनर्जी ने कहा, ‘हम उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के लिए इसे उपलब्ध कराना चाहते हैं। इसके तहत छात्र महंगी किताब खरीदने की बजाए सिर्फ अपनी जरूरत के अध्याय खरीद सकेंगे। कीमत से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि छात्र फोटोकापी नहीं करवाए।’ उन्होंने कहा कि इस पहल से प्रकाशक भी लाभान्वित होंगे।

एंड्रायड टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर तथा आईपैड के लिए अध्याय आनलाइन और आफलाइन दोनों उपलब्ध होंगे। बनर्जी ने कहा, ‘हमारे पास मजबूत बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण समाधान है। इसीलिए अध्याय केवल तीन उपकरणों पर डाउनलोड किया जा सकता है। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि एक तरफ जहां छात्रों को विभिन्न उपकरणों पर सामग्री मिल सके, वहीं बौद्धिक संपदा अधिकारों का संरक्षण हो।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 21:07

comments powered by Disqus