Last Updated: Thursday, February 23, 2012, 10:34
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी ने विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर दिल्ली में आवेदन और निर्गम सेवा केंद्र शुरू किया है। टीसीएस द्वारा परिचालित इन केंद्रों पर औपचारिकताएं पूरी होने के तीन कार्यदिवसों में नए पासपोर्ट जारी कर दिए जाते हैं।
कंपनी को मंत्रालय से अक्तूबर 2008 में ई-गर्वनेंस के तहत विदेश मंत्रायल से देश भर में 77 पासपोर्ट सेवा केंद्रों की स्थापना और परिचालन का ठेका मिला था। 50 केंद्रों ने काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी पायलट परियोजना के तहत बेंगलुरु में इसकी शुरूआत की थी। इस परियोजना में पुलिस जांच के बाद नया पार्सपोर्ट तीन कार्यदिवसों में जारी कर दिया जाता है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने आज यहां संवादाताओं से कहा कि पासपोर्ट सेवा जैसी ई-गवर्नेंस परियोजनाएं तकनीक आधारित विश्व स्तरीय सेवाएं नागरिकों को उपलब्ध कराने में सशक्त भागीदारी को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि शेष सेवा केंद्र इस साल अप्रैल तक कार्य करने लगेंगे। टीसीएस इन केंद्रों की सात वर्ष तक रखरखाव करेगी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 23, 2012, 16:04