Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 14:35
दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया। गुरुवार शाम से लोग करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेस वे पर वाहन दौड़ा सकेंगे। एक्सप्रेस वे पर 15 अगस्त तक टोल नहीं लगेगा।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बटन दबाकर यमुना एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा, "किसी भी राज्य में जब तक सड़कें अच्छी नहीं रहेंगी वहां विकास अधूरा रहेगा। अगर सड़कें अच्छी होंगी तो विकास बड़े पैमाने पर होगा।"
दिल्ली और आगरा के बीच की दूरी अब दो घंटे में तय होगी। दिल्ली-आगरा के बीच 6 महीने के इंतजार के बाद यमुना एक्सप्रेस वे आज खुल गया। करीब 165 किलोमीटर लंबे इस हाइवे से दोनों शहरों के बीच यात्रा का वक्त करीब करीब 1.5 घंटे कम हो जाएगा।
हाइवे में टोल के लिए कार को करीब 2 रुपये किलोमीटर चुकाने होंगे, जिससे कार से आगरा जाने का टोल 320 रुपये होगा। वहीं ट्रक के लिए 500 रुपये टोल लगेगा, जबकि टू व्हीलर के लिए टोल 150 रुपये होगा।
165 किलोमीटर लंबे देश के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे पर आज से लोग फर्राटा भर सकेंगे। पूरी तरह से कंट्रोल एक्सेस और एलिवेटेड तकनीक पर बने इस एक्सप्रेस वे पर छोटी गाड़ियों के लिए अधिकतम स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। जबकि भारी वाहन 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकेंगे। यमुना एक्सप्रेस वे को बनाने में 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 14:35