अब भारत में भी एसी ट्रैक्टर - Zee News हिंदी

अब भारत में भी एसी ट्रैक्टर



चंडीगढ़. भारत में सालों से ट्रैक्टर बना रही कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने किसानों के लिए एसी वाला ट्रैक्टर पेश किया है. अभी तक कारों और बसों में एयर कंडीशन सुविधा मिलती थी, लेकिन पहली बार इस कंपनी ने ट्रैक्टर में भी इस सुविधा को शामिल कर दिया है.

 

महिंद्रा एण्ड महिंद्रा की तरफ से यह बताया गया है कि इस तरह के ट्रैक्टरों की बिक्री साल के अंत तक शुरू कर दी जाएगी. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि देश में पहली बार एसी केबिन के साथ 85 हार्सपावर का ‘अर्जुन इंटरनेशनल’ ट्रैक्टर पेश किया जा रहा है. कंपनी को उम्मीद है कि इसमें खास किसानों की रुची बढ़ेगी.

 

इसकी कीमत के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 15 लाख रुपए होगी. इस ट्रैक्टर को लुधियाना में पंजाब कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किसान मेले में प्रदर्शित किया गया. विदोशों में और खासकर अमेरिकी बाजारों में कंपनी द्वारा पहले से ही इस तरह के ट्रैक्टर्स की बिक्री की जा रही है. (एजेंसी)

 

First Published: Friday, September 23, 2011, 21:15

comments powered by Disqus