Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 18:22
नई दिल्ली : ट्रैक्टर से ले कर विमान बनाने के कारोबार में लगे कंपनी समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज कहा कि उसके अध्यक्ष केशव महिंद्रा अगस्त में सेवानिवृत्त होंगे और उनकी जगह उनके भतीजे आनंद महिंद्रा इस 5.4 अरब डॉलर के समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का दायित्व संभालेंगे।
केशव ने निदेशक मंडल को बताया कि वह आठ अगस्त 2012 को होने वाली सालाना आम बैठक के बाद सेवानिवृत्त होना चाहते हैं। उसके बाद वह कंपनी के संरक्षक अध्यक्ष के रूप में इससे जुड़े रहेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा, निदेशक मंडल ने अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की इच्छा को न चाहते हुए भी स्वीकार किया है लेकिन उनसे आग्रह किया कि वह कंपनी के संरक्षक अध्यक्ष का पद स्वीकार करें। निदेशकमंडल ने एकमत से आनंद महिंद्रा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त कर दिया और यह फैसला सालाना आम बैठक के पास से प्रभावी होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 18:22