अब महिंद्रा की सस्ती स्कार्पियो - Zee News हिंदी

अब महिंद्रा की सस्ती स्कार्पियो

एजेंसी। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी स्कार्पियो को फिर से नए रूप में कई बदलावों के साथ पेश केया है. देश की दूसरी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ने एक नया एंट्री लेवल मॉडल पेश किया है.

इसे नाम दिया गया है 'स्कॉर्पियो ईएक्स' और दिल्ली में इसकी कीमत 7.59 लाख रुपए रखी गई है. बाजार में  इस वर्ग के अन्य वाहनों में  स्कार्पियो की मांग सबसे ज्यादा है. कंपनी का दावा है कि स्कॉर्पियो का यह नया मॉडल एक लीटर डीजल में 14 किलोमीटर की दूरी तय कर पाने में सक्षम है.

हालांकि स्कार्पियो के इस नए मॉडल को 60 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार पकड़ने में करीब 11 सेकेंड का वक्त लगेगा. ऐसे में ऑटो मार्केट के जानकार इसकी इंजन क्षमता को लेकर बहुत उत्साहित नहीं दिख रहे हैं.

कंपनी की तरफ से स्कार्पियो के इस मॉडल को लेकर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि  'स्कॉर्पियो ईएक्स' में 2.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है. इसके उतारे जाने के बाद से ही एसयूवी वर्ग को काफी सफलता मिली है. स्कॉर्पियो ने इस रफ्तार को बनाए रखा है और इसमें समय-समय पर जरूरी बदलाव भी किया गया है. आशा की जा रही है कि इस नई पेशकश को भी लोग हाथों हाथ लेंगे.

First Published: Wednesday, August 24, 2011, 15:55

comments powered by Disqus