Last Updated: Thursday, September 8, 2011, 05:57
नई दिल्ली. भविष्य में अब आपको माबाइल फोन चोरी होने का डर नहीं सताएगा. अगर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानी ट्राई की सिफारिशें जल्द लागू हो गई तो गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने का रास्ता आसान हो जाएगा. ट्राई इसको अंतिम रूप देने जा रहा है.
इससे ऐसे लोग जिनके मोबाइल फोन चोरी हो जाते हैं, उन्हें इस बात की चिंता नहीं रहेगी कि उसका दुरुपयोग हो सकता है या फोन में दर्ज व्यक्तिगत डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है.
अधिकारियों के अनुसार यह पहल हैंडसेट के अवैध बाजार पर अंकुश तथा इनकी चोरी पर रोक के लिए उठाया जा रहा है. ट्राई का कहना है कि इस बारे में सिफारिशें एक माह के भीतर आ जाएंगी. दूरसंचार नियामक के एक अधिकारी ने कहा कि अनचाही कॉल्स को रोकने के लिए ढांचा बनाने की जरूरत है. अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान ,आईएमईआई संख्या के आधार पर चोरी हुए या गायब हुए हैंडसेटों को ब्लॉक करने के बारे में दिशानिर्देश एक माह में आएंगे.
आईएमईआई एक विशेण संख्या है, जिससे हैंडसेट की अलग पहचान होती है. फिलहाल इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है कि गायब मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक किया जा सके. अभी दूरसंचार ऑपरेटर सिर्फ सिम कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं.
इससे पहले ट्राई ने 2004 में भी ऐसा प्रयास किया था, पर वह सफल नहीं रहा था. अब उपभोक्ताओं को आगामी 27 सितंबर से अनचाही कॉल्स और एसएमएस से आजादी मिल जाएगी.
First Published: Thursday, September 8, 2011, 11:28