`अभी तक अमेरिकी संकट से वित्तीय बाजार पर असर नहीं`

`अभी तक अमेरिकी संकट से वित्तीय बाजार पर असर नहीं`

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने कहा कि अमेरिका सरकार के कामकाज ठप होने का वित्तीय बाजार पर अभी तक असर नहीं हुआ है। हालांकि, इसके साथ ही आईएमएफ ने आगाह किया इस अनिश्चितता से ऋण की स्थिति सख्त हो सकती है।

आईएमएफ के मौद्रिक एवं पूंजी बाजार विभाग की सहायक निदेशक लौरा कोड्रेस ने कहा, ‘अभी तक अमेरिकी घटनाक्रम का बाजार पर मामूली असर दिखा है।’ हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने चेताया कि इस राजनीतिक गतिरोध की वजह से पैदा हुई अनिश्चितता की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में रिण की स्थिति सख्त हो सकती है।

उन्होंने कहा कि इस स्थिति से बैंकों की भी चिंता बढ़ी है और वे ऋण में कटौती कर सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 23:27

comments powered by Disqus