Last Updated: Monday, December 12, 2011, 11:40
नई दिल्ली : पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती सब्सिडी से चिंतित सरकार ने शुक्रवार को धनी एवं प्रभावशाली लोगों से कहा है कि वह स्वेच्छा से सस्ती रसोई गैस लेना बंद करें और एलपीजी सिलेंडर की पूरी कीमत चुकाएं।
पेट्रोलियम राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि प्रभावशाली लोगों को स्वेच्छा से सब्सिडी वाला रसोई गैस खरीदना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह रसोई गैस के लिए बाजार मूल्य का भुगतान करने वाले पहले व्यक्ति बनेंगे। एलपीजी का बाजार मूल्य सब्सिडी वाले रसोई गैस के मुकाबले 287 रुपये प्रति सिलेंडर अधिक है।
यहां 10वें पेट्रो इंडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि सब्सिडी वाला रसोई गैस गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए है और धनी लोगों को सब्सिडी वाले गैस की खरीद छोड़ने की पहल करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 399.26 रुपये है, जबकि मुंबई में यह 398.45 रुपये में उपलब्ध है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों को 686.26 रुपये प्रति सिलेंडर के बाजार मूल्य से कम दाम पर एलपीजी बिक्री से प्रतिदिन 75 करोड़ रुपये का नुकसान होता है।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, जैसे ही स्कीम लागू होती है, सब्सिडी वाली गैस सिलेंडर छोड़ने वाला मैं पहला व्यक्ति बनूंगा। सिंह ने कहा कि इस विचार में सबसे पहले मंत्रियों, सांसदों, नौकरशाहों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जाएगा जो सब्सिडी वाला एलपीजी खरीदना बंद करेंगे। इसे अपनाते हुए कंपनी जगत के अधिकारी और व्यवसायी सब्सिडी वाला गैस खरीदना बंद करेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 17:38