अमीरों की संख्या वृद्धि दर में भारत दूसरे स्थान पर

अमीरों की संख्या वृद्धि दर में भारत दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली : दुनिया में करोड़पतियों या ऊंची संपत्ति-संपदा वाले (हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स) एचएनआई की संख्या 1.2 करोड़ हो चुकी है। इन अमीरों की कुल परिसंपत्तियों का आंकड़ा 46,200 अरब डालर पर पहुंच चुका है। पिछले साल एचएनआई आबादी वृद्धि के मामले में भारत दूसरे स्थान पर रहा। भारत में पिछले साल एचएनआई की संख्या में 22.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

कैपजेमिनी और आरबीसी वेल्थ मैनेजमेंट द्वारा जारी विश्व संपदा रिपोर्ट 2013 में कहा गया है कि दुनिया भर में एचएनआई की निवेश योग्य संपत्ति में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 46,200 अरब डालर पर पहुंच गई। 2011 में एचएनआई की कुल परिसंपत्तियों में 1.7 प्रतिशत की कमी आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, साल भर में वैश्विक एचएनडब्ल्यूआई की आबादी में 10 लाख का इजाफा हुआ और यह 1.2 करोड़ पर पहुंच गई। इस तरह अमीरों की संख्या में 9.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

कैपजेमिनी ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बिक्री एवं विपणन अधिकारी जीन लासीगनार्डी ने कहा, ‘2012 में अमीरों की आबादी अधिक तेजी से बढ़ी।’ वर्ष 2012 में उत्तरी अमेरिकी की एचएनडब्ल्यूआई आबादी 37.3 लाख की रही, जो एशिया प्रशांत की 36.8 लाख की आबादी से अधिक है। उत्तरी अमेरिका में अमीरों की परिसंपत्तियां 12,700 अरब डालर पर पहुंच गई, जबकि एशिया प्रशांत में अमीरों की परिसंपत्तियों का आंकड़ा 12,000 अरब डालर रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 19, 2013, 16:34

comments powered by Disqus