अमूल की 1,000 दुकानें खोलने की योजना

अमूल की 1,000 दुकानें खोलने की योजना

नई दिल्ली: अमूल ब्रांड नाम से दूध एवं दुग्ध उत्पाद बेचने वाला गुजरात सहकारी दूध विपणन परिसंघ देश भर में चालू वित्त वर्ष के दौरान 1,000 दुकानें खोलेगा।

अमूल की फिलहाल 6,500 दुकानें हैं जिसके जरिये परिसंघ डेयरी तथा फ्रोजेन उत्पाद बेचता है। यह देश का सबसे बड़ा खाद्य ब्रांड है और इसका कारोबार 2011-12 में 11,668 करोड़ रुपये रहा।

गुजरात सहकारी दूध विपणन परिसंघ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा, ‘हमारी चालू वित्त वर्ष में 1,000 दुकानें खोलने की योजना है। हमें तैयार रहने की जरूरत है क्योंकि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई की अनुमति कभी भी दी जा सकती है।’

फिलहाल डेयरी उत्पादों, बच्चों के लिये विशेष आहार के मामले में अमूल को स्विट्जरलैंड की नेस्ले से कड़ी टक्कर मिल रही जबकि आइसक्रीम जैसे फ्रोजेन उत्पादों के मामले में वडीलाल तथा क्वालिटी जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा मिल रही है।
दूध के क्षेत्र में संस्था को मदर डेयरी से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।

सरकार ने पिछले साल बहु-ब्रांड खुदरा क्षेत्र में 51 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दी थी लेकिन राजनीति विरोध के कारण इस निर्णय को टाल दिया। चालू वित्त वर्ष में बिक्री के बारे में सोढ़ी ने कहा कि 2012-13 में इसके 14,400 करोड़ रुपये हो जाने का अनुमान है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 12:47

comments powered by Disqus