अमृतसर से बर्मिंघम तक उड़ेगी एयर इंडिया

अमृतसर से बर्मिंघम तक उड़ेगी एयर इंडिया

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने आज कहा कि वह अगले महीने से अमृतसर से दिल्ली होते हुए बर्मिंघम के लिए सप्ताह में चार उड़ानें शुरू करेगी। इस समय, एयर इंडिया लंदन के लिए सप्ताह में 21 उड़ानों का परिचालन करती है जिसमें 7 उड़ानें मुंबई-लंदन मार्ग पर और 14 उड़ानें दिल्ली-लंदन मार्ग पर संचालित की जाती हैं।

पिछले सप्ताह एयर इंडिया ने लंदन के लिए ड्रीमलाइन विमानों को तैनात किया। कंपनी ने कहा कि नए ड्रीमलाइनर के साथ अमृतसर-दिल्ली-बर्मिंघम और बर्मिंघम-दिल्ली-अमृतसर के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 18:10

comments powered by Disqus