Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 15:10
सेन फ्रांसिस्को : अमेरिका की ई-कॉमर्स कम्पनी `चैनल इंटेलीजेंस` ने कहा कि उसने इंटरनेट सर्च इंजन कम्पनी गूगल के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत गूगल उसका अधिग्रहण कर लेगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक चैनल इंटेलीजेंस ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक ब्लॉग में कहा, `पिछले 10 सालों से हम उपभोक्ताओं को इंटरनेट पर उत्पाद खरीदने और अपने कारोबारों का विस्तार करने में मदद करते रहे हैं। हमने सालों से गूगल के साथ काम किया है और उम्मीद है कि हम साथ-साथ काफी बड़े काम करेंगे।`
चैनल इंटेलीजेंस की पैतृक कम्पनी आईसीजी समूह ने एक अलग बयान में कहा कि गूगल ने नकद रूप में 12.5 करोड़ डॉलर देने के लिए सहमति दी है और सौदा 2013 की पहली तिमाही तक पूर्ण हो जाने का अनुमान है। चैनल इंटेलीजेंस का मुख्यालय अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के ओरलांडो में है। वह दूसरी कम्पनियों को इंटरनेट पर उत्पाद बेचने की प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराती है।
वेबसाइट पर दी गई सूचनाओं के मुताबिक कम्पनी दुनियाभर में 850 से अधिक खुदरा कम्पनियों के साथ काम कर रही है। इस खरीददारी को ई-कॉमर्स कारोबार मजबूत करने की गूगल की ताजा कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 15:10