Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 19:20

नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर फर्म इनफोसिस ने आज कहा कि उसने इस साल के अंत तक अमेरिका में करीब 2,000 लोगों की नियुक्ति करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, इनफोसिस ने 2011 में अमेरिका में 1,200 लोगों की नियुक्ति की और इस साल कंपनी पहले ही 1,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति कर चुकी है। 2012 के अंत तक अमेरिका में कुल करीब 2,000 कर्मचारियों की की योजना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 19:20