Last Updated: Thursday, January 31, 2013, 17:29

वाशिंगटन : अमेरिका में विभिन्न समुदायों में प्रति व्यक्त आय समूह के लिहाज से भले ही भारतीय अमेरिकी पहले नंबर पर आते हों लेकिन वे यहां खुद के मकान के मामले में वे अन्य यूरोपीय नागरिकों से पीछे हैं।
जनसंख्या ब्यूरो ने एक रिपोर्ट विदेश में जन्में लोगों में गृह स्वामित्व (2011) जारी की है, जिसके अनुसार 55 प्रतिशत भारतीय अमेरिकी नागरिकों के पास अमेरिका में अपना खुद का घर है जबकि 45 प्रतिशत किराये के मकान में रहते हैं।
इस लिहाज से अमेरिका में अव्वल आने वाले देशों में यूरोप के कुछ देश व कनाडा शामिल हैं। विदेश में जन्मीं और अमेरिका में खुद का मकान रखने वाली जनसंख्या के लिहाज से कनाडा, जर्मनी, इटली तथा ब्रिटेन की जनंसख्या का बाहुल्य है। इनके लिए आंकड़ा 70 प्रतिशत से अधिक है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 31, 2013, 17:29