अमेरिका में आउटसोर्सिंग से जुड़ा विधेयक रुका

अमेरिका में आउटसोर्सिंग से जुड़ा विधेयक रुका

वाशिंगटन : रिपब्लिकन सांसदों ने आउटसोर्सिंग से संबद्ध राष्ट्रपति बराक ओबामा के समर्थन वाले विधेयक पर रोक लगा दी है। इस विधेयक में उन कंपनियों के लिए कर प्रोत्साहन पर रोक लगाने का प्रावधान है जो दूसरे देशों में रोजगार ‘आउटसोर्स’ करते हैं।

इस विधेयक मतदान कराया गया। मतदान में यह विधेयक चार मतों से गिर गया। इस पर बहस के लिए 60 मतों की जरूरत थी। इसके खिलाफ 42 मत पड़े।

इसके तुरंत बाद व्हाइट हाउस ने रिपब्लिकन पार्टी पर राजनीति करने तथा अमेरिका में रोजगार सृजन के रास्ते में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया।

राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान डेमोक्रेट्स नेताओं के एजेंडा में रोजगार सृजन सबसे ऊपर रहा है। वे देश में उच्च बेरोजगारी के लिए आउटसोर्सिंग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कहा, दुर्भाग्य से कांग्रेस में रिपब्लिकन सांसदों ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ने से रोक दिया। कंपनियों को रोजगार स्वदेश में सृजित करने के लिए प्रोत्साहित करने की बजाए उन्होंने राजनीति को तरजीह दी और उन उपायों पर रोक लगा दी जिससे रोजगार पैदा होते और मध्यम वर्ग को फायदा होता। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 13:58

comments powered by Disqus