अमेरिका में मई में 175000 रोजगार बढ़े

अमेरिका में मई में 175000 रोजगार बढ़े

वाशिंगटन : अमेरिका में मई में 1,75,000 नौकरियां पैदा हुईं। इससे संकेत मिलता है कि नियोक्ता मामूली रफ्तार से नयी नियुक्तियां कर रहे हैं।

विश्लेषकों ने कहा कि जबरदस्त रोजगार वृद्धि की तुलना में कम नौकरियां पैदा होने से फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी मासिक बांड खरीद की गति कम से कम कुछ और महीने बरकरार रखने की संभावना है।

फेडरल रिजर्व ने कहा है कि वह रोजगार बाजार में उल्लेखनीय सुधार आने तक समान गति से बांडों की खरीद जारी रखेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 8, 2013, 16:21

comments powered by Disqus