Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 20:29
वाशिंगटन : अमेरिका में शटडाउन समाप्त करने के लिए कांग्रेस में मंगलवार को कोई सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद अमेरिकियों को लगने लगा है कि शटडाउन लंबा खिंचेगा।
सरकारी खर्च को अनुमति देने के साथ ओबामाकेयर के लिए कम वित्तीय प्रावधान की शर्त जोड़ने वाले रिपब्लिकनों के बहुमत वाले प्रतिनिधि सभा ने हालांकि कुछ लोकप्रिय कार्यक्रमों के लिए वित्तीय प्रावधान जारी रखने की पेशकश की है। पिछले लगभग 18 सालों में पहली बार और एक अक्टूबर से शुरू हुए इस शटडाउन के साथ ही करीब 8,00,000 संघीय कर्मचारियों (कुल सरकारी कर्मचारियों का एक-चौथाई) को अवैतनिक छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय उद्यानो को बंद कर दिया गया और कई सेवाएं भी बंद कर दी गईं।
रिपब्लिकनों ने तीन लोकप्रिय कार्यक्रमों कोलंबिया जिले में अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन, पूर्व सैनिकों से जुड़े मामलों और राष्ट्रीय उद्यानों के लिए वित्तीय प्रावधान का प्रस्ताव रखा, लेकिन इसके पक्ष में तीन-चौथाई बहुमत नहीं जुट पाया। रिपब्लिकन फिर से बुधवार को इस प्रस्ताव को इस तरह से लाएंगे कि उसे साधारण बहुमत मिल जाए, लेकिन डेमोक्रेट्स के बहुमत वाला सीनेट एक बार फिर से उनके प्रस्ताव को रद्द करने के लिए कमर कस चुका है। उधर ह्वाइट हाउस ने भी वीटो की बात कही है।
रिपब्लिकनों और डेमोक्रेटों के बीच जारी गतिरोध के बीच ओबामा ने ह्वाइट हाउस से टेलीविजन पर जारी भाषण में रिपब्लिकनों की भर्त्सना करते हुए कहा कि उन्हें 2010 के स्वास्थ्य सेवा कानून पर संघीय खर्च को रोकने से बाज आना चाहिए और सरकार को फिर से खोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस शटडाउन का सिर्फ एक मकसद है और वह है बीमा के दायरे से बाहर 15 फीसदी अमेरिकी आबादी को स्वास्थ्य बीमा देने की सरकार की कोशिशों को बाधित करना।
इस बीच, शटडाउन के पहले दिन मंगलवार को सीनेट ने रिपब्लिकनों की दोनों सदनों के बीच सहमति के लिए सम्मेलन समिति आहूत करने की योजना रद्द कर दी। शटडाउन के दौरान जहां करीब आठ लाख कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलेगा, वहीं कांग्रेस के 533 मौजूदा सदस्यों को वेतन मिलता रहेगा और राष्ट्रपति को भी 4,00,000 डॉलर वेतन मिलता रहेगा। सैनिकों को वेतन जारी रखने के लिए कांग्रेस ने हालांकि एक विधेयक पारित कर दिया और उस पर ओबामा का हस्ताक्षर भी हो गया। इस बीच गैर बीमित 15 फीसदी अमेरिकी आबादी को सस्ता बीमा देने वाले केंद्र शुरू हो गए हैं, जिसे रिपब्लिकन रोकना चाहते थे। योजना से संबंधित वेबसाइट भी थोड़ी-बहुत शुरुआती खामियों के बाद मंगलवार शाम तक अच्छी तरह से काम करने लगी और वेबसाइट को लाखों हिट मिले। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 20:29