Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 23:37
मुंबई : अमेरिका स्थित कॉलेज रिटायरमेंट इक्विटी फंड ने आज ‘डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सेवा प्रदाता डिश टीवी इंडिया के 64.64 लाख शेयरों की खरीद लगभग 32 करोड़ रुपये में की है।
शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कॉलेज रिटायरमेंट इक्विटी ने डिश टीवी इंडिया के 64,64,500 शेयरों का अधिग्रहण किया। शेयरों की खरीद 49.25 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर की गई जिसके कारण कुल खरीद 31.83 करोड़ रुपये की हुई।
हालांकि शेयरों के बिकवालों के बारे में पुष्टि नहीं की जा सकी। अलग से हुए एक सौदे में ट्राइडेंट कार्प लिमिटेड ने ट्राइडेंट लिमिटेड के 10.37 लाख शेयरों की खरीद 79.37 लाख रुपये में की। ये शेयर मोनड्रेन लिमिटेड से 7.65 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की गई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 23:37