Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 10:18

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है और पिछले 38 महीनों में करीब 70 लाख रोजगार का सृजन हुआ है।
ओबामा ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘ अच्छी खबर यह है कि हमारे कारोबारियों ने पिछले 38 महीनों में करीब 70 लाख नए रोजगार का सृजन किया है जिसमें 5 लाख रोजगार विनिर्माण क्षेत्र में पैदा हुए हैं। हम अधिक उर्जा पैदा कर रहे हैं और कम उर्जा की खपत कर रहे हैं एवं अन्य देशों के मुकाबले कम आयात कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आवास का बाजार पटरी पर लौट रहा है। शेयर बाजार में फिर से तेजी का रुख बना है। हमारे घाटे में पिछले 50 साल में सबसे तेजी से कमी आ रही है। लोगों की भविष्य निधि फिर से बढ़ रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की लागत में बढ़ोतरी की गति धीमी हो रही है।’’ ओबामा ने कहा, ‘‘ इसलिए, हम हर तरफ प्रगति देख रहे हैं और अर्थव्यवस्था में तेजी आनी शुरू हुई है।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 10:18