Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 16:41

वाशिंगटन : अर्थव्यवस्था की स्थिति के संबंध में हो रही आलोचना के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका की स्थिति निश्चित तौर पर पिछले चार साल के मुकाबले अच्छी है जबकि हर माह लाखों लोग बेरोजगार हो रहे थे। ओबामा ने उस वक्त सत्ता संभाली थी जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही थी। उन्होंने कहा कि हर महीने आठ लाख लोग बेरोजगार हो रहे थे और फिलहाल हालात सुधरे हैं।
ओबामा ने वर्जीनिया के एक स्थानीय चैनल से कहा, ‘जब मैंने शपथ ली थी उसके मुकाबले हम बेहतर स्थिति में हैं। उस वक्त हर महीने आठ लाख लोग बेरोजगार हो रहे थे।’ हालांकि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के अभियान में ओबामा के बयान का यह कहते हुए खंडन किया गया है कि राष्ट्रपति को सही स्थिति का पता नहीं है।
रोमनी अभियान की प्रवक्ता के अमांडा हेनबर्ग ने कहा, ‘ओबामा ने रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे 2.3 करोड़ अमेरिकियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि आप ओबामा की अर्थव्यवस्था में बिल्कुल अच्छी स्थिति में हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 16:41