अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.9% की वृद्धि

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.9% की वृद्धि

वाशिंगटन : वर्ष 2012 के शुरुआती तीन महीनों के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उम्मीद से कम 1.9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान निजी क्षेत्र में निवेश की रफ्तार कम रही। आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मार्च में समाप्त पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था का विस्तार 1.9 प्रतिशत रहा जबकि इससे पहले इसमें 2.2 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया था।

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की धीमी आर्थिक वृद्धि ऐसे समय सामने आई है जब यूरोपीय अर्थव्यवस्था कर्ज संकट से जूझ रही है और दुनिया के ज्यादातर वित्तीय बाजारों पर इसका असर देखा जा रहा है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में वृद्धि के ये आंकड़े पूर्ण आंकडे हैं। इससे पहले पिछले महीने इसके अग्रिम आंकड़े जारी किये गये थे। वर्ष 2011 के आखिरी तीन महीनों में अर्थव्यवस्था में तीन प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी।

वर्ष 2012 के शुरुआती तीन महीनों में उपभोक्ता खर्च में 2.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई जबकि 2011 की इसी अवधि में 2.1 प्रतिशत वृद्धि हासिल की गई थी। मार्च की इस तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था 15,450 अरब डालर की रही। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 31, 2012, 22:05

comments powered by Disqus