अमेरिकी अर्थव्यवस्था सही दिशा में: ओबामा - Zee News हिंदी

अमेरिकी अर्थव्यवस्था सही दिशा में: ओबामा

वाशिंगटन : पिछले महीने दो लाख से अधिक नए रोजगार अवसरों का सृजन होने और बेरोजगारी दर में गिरावट से उत्साहित अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था सही दिशा में बढ़ रही है।

 

इस संबंध में ताजा आंकड़े जारी होने के बाद ओबामा ने कहा, ‘ हमें पता चला है कि अमेरिकी कंपनियों ने पिछले महीने 2,12,000 नयी भर्तियां की। 2005 के बाद से किसी वर्ष में 2011 में निजी क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार का सृजन हुआ।’ उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग अब भी रोजगार तलाश रहे हैं। अमेरिका में मंदी के दौरान 80 लाख से अधिक लोगों के बेरोजगार होने को देखते हुए हमें काफी कुछ काम करना है।

 

ओबामा ने कहा, ‘लेकिन यह देखना अमेरिकी लोगों के लिए महत्वपूर्ण है कि हमने पिछले 22 महीनों में निजी क्षेत्र में 32 लाख नयी नौकरियों का सृजन किया जिसमें से पिछले साल ही करीब 20 लाख रोजगार का सृजन किया गया। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, अर्थव्यवस्था सही दिशा में बढ़ रही है। हम सतत आधार पर रोजगार के अवसरों का सृजन कर रहे हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 7, 2012, 14:16

comments powered by Disqus