Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 13:12
नई दिल्ली : चालू खाते के बढ़ते घाटे (कैड) और विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के बीच वित्त मंत्री पी चिदंबरम में अपनी आगामी अमेरिका यात्रा के दौरान निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सैन फ्रांसिस्को में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) से मिलेंगे।
चिदंबरम अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और विश्वबैंक की 9 अक्टूबर से शुरू हो रही सालाना बैठक में भाग लेने अमेरिका जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि चिदंबरम के अमेरिका कार्यक्रम में 13 अक्तूबर को वित्त मंत्री जैकब ल्यू और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक भी शामिल है। इसके बाद वह 14 अक्टूबर को वह सैन फ्रांसिस्को में विदेशी संस्थागत निवेशकों और हेज फंड प्रबंधकों से मिलेंगे।
सूत्रों ने कहा, वित्त मंत्री अगले महीने अमेरिका यात्रा के दौरान निवेश आकषिर्त करने के लिए बड़े कोष प्रबंधकों से मिलेंगे। उनकी अमेरिका यात्रा ऐसे समय में हो रही है जबकि देश को बाह्य क्षेत्र से दबाव का सामना करना पड़ रहा है और मार्च 2013 से अब तक विदेशी मुद्रा भंडार 17 अरब डॉलर घटकर 6 सितंबर तक 274.8 अरब डॉलर पर गया है।
इसके अलावा सरकार और रिजर्व बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव और रुपये के मूल्य में गिरावट को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रुपया 28 अगस्त को डॉलर के मुकाबले 68.86 प्रति डॉलर के न्यूनतम स्तर पर आ गया था। शुक्रवार को रुपया 63.48 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 13:12