Last Updated: Saturday, May 25, 2013, 14:00

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम : सरकार ने एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड (एचएलएल) को एक वैश्विक हेल्थकेयर कंपनी में तब्दील करने वाले डॉ. एम. अय्यपन को कंपनी के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक के तौर पर तीसरी बार सेवा विस्तार दिया है।
वर्ष 1991 में विपणन प्रबंधक के तौर पर एचएलएल में शामिल होने वाले अय्यपन 2003 में कंपनी के प्रबंध निदेशक बन गए और दो साल बाद 2005 में उन्हें मिनी रत्न दर्जा प्राप्त इस सार्वजनिक उपक्रम का सीएमडी बना दिया गया। एचएलएल लाइफकेयर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन कार्यरत कंपनी है। एचएलएल लाइफकेयर (पूर्व में हिंदुस्तान लेटेक्स) देश में कंडोम का विनिर्माण करती है। कंपनी त्वरित नैदानिक परीक्षण किट, फार्मा उत्पाद और अन्य उत्पाद बनाती है।
डॉ. अय्यपन ने तीसरी बार अपने कार्यकाल के विस्तार पर कहा, ‘मेरा प्रयास एचएलएल के सामाजिक विकास कार्यक्रमों को जारी रखने तथा यह सुनिश्चित करने का रहेगा कि देश में स्वास्थ्य सेवायें इतनी सस्ती हों कि समाज के वंचित तबके भी इससे लाभ उठा सकें।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 25, 2013, 14:00