अरब पोटाश का भारत में विपणन अभियान शुरू

अरब पोटाश का भारत में विपणन अभियान शुरू

दुबई : जॉर्डन स्थित अरब पोटाश कंपनी ने भारतीय फर्टिलाइजर बाजार के प्रमुख प्रतिनिधियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक विपणन अभियान शुरू किया है। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत फर्टिलाइजर का आयात करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा आयातक है और जॉर्डन के पोटाश के लिए यह सबसे बड़ा बाजार है।

पिछले पांच साल के दौरान, भारत को अरब पोटाश का निर्यात 31 लाख टन पहुंच गया जिसका मूल्य 1.37 अरब डॉलर (97.1 करोड़ डॉलर जॉर्डन दीनार) है और पिछले 20 साल में कंपनी के कुल निर्यात में भारतीय बाजार की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत रही। कंपनी ने कहा कि भारतीय बाजार में बदलावों को देखते हुए यह विपणन अभियान शुरू किया गया है। बाजार में बदलाव से भारत सरकार की फर्टिलाइजर सब्सिडी और किसानों की खरीद क्षमता प्रभावित हुई है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 20, 2012, 11:52

comments powered by Disqus