अरबपति का दर्जा खोने पर माल्या ने कहा- शुक्रिया

अरबपति का दर्जा खोने पर माल्या ने कहा- शुक्रिया

अरबपति का दर्जा खोने पर माल्या ने कहा- शुक्रियानई दिल्ली: शराब कारोबारी विजय माल्या ने अरबपति का दर्जा खोने पर उपरवाले का शुक्रिया अदा किया और उम्मीद जाहिर की कि इससे लोगों को उनसे कम जलन होगी, उन्हें लेकर कम पागलपन होगा और उन पर कम आक्षेप लगेंगे।

अच्छे वक्त के बादशाह के तौर पर जाने जाने वाले माल्या फोर्ब्स की अरपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं क्योंकि उनके विमानन कारोबार में चल रहे बुरे वक्त से उनका निवल मूल्य एक अरब डालर के स्तर से कम हो गया।

फोब्र्स द्वारा जारी भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की ताजा सूची में माल्या 80 करोड़ डालर (4,285 करोड़ रुपए) की संपत्ति के साथ 73वें स्थान पर हैं। पिछले साल वह 1.1 अरब डालर के साथ 49वें स्थान पर थे।

नयी सूची पर माल्या ने आज सुबह ट्विटर पर प्रतिक्रिया जाहिर की ‘उपरवाले का शुक्रिया कि फोर्ब्स ने मुझे तथाकथित अरबपतियों की सूची से बाहर कर दिया। इसका अर्थ होगा कम जलन, कम पागलपन और कम आक्षेप।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 15:52

comments powered by Disqus