Last Updated: Tuesday, May 14, 2013, 20:58
नई दिल्ली : योजना आयोग का अनुमान है कि औद्योगिक उत्पादन में तेजी, वैश्विक हालात में सुधार और अच्छे मानसून की संभावना से चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में तेजी लौटेगी।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘पूरी दुनिया का ध्यान लगा है कि क्या 2013-14 तब्दीली का वर्ष होगा। मुझे लगता है कि भारत के संबंध में हमारे पास जो साक्ष्य हैं उससे तो भारत के लिए यह साल पुन: तेजी में लौटने का साल होगा।’
उन्होंने कहा ‘हमारे लिए पिछला साल अच्छा नहीं था लेकिन कई अन्य देशों के लिए यह बेहतर वर्ष था। मुझे लगता है कि यह साल (2013-14) बहुत अच्छा रहेगा।’
अहलूवालिया औद्योगिक उत्पाद में मार्च के दौरान 2.5 प्रतिशत की वृद्धि, मुद्रास्फीति में कमी, वैश्विक स्थिति में सुधार और चालू वित्त वर्ष में अच्छी बारिश की संभावना के मद्देजर आर्थिक वृद्धि की संभावना के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
केंद्रीय सांख्यिकी संगठन ने अपने अग्रिम अनुमान में 2012-13 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पांच प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई है। सरकार को उम्मीद है कि 2013-14 में वृद्धि दर 6.1-6.7 प्रतिशत रहेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 14, 2013, 20:58