अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, सुधारों की जरूरत : मोइली

अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, सुधारों की जरूरत : मोइली

अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत, सुधारों की जरूरत : मोइलीनई दिल्ली : देश की अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत बताते हुए कंपनी मामलों के मंत्री वीरप्पा मोइली ने मंगलवार को कहा कि देश में ‘सर्वांगीण सुधार’ की जरूरत है जिसमें राजकाज के मोर्चे पर सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने यहां कहा, अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। मुझे लगता है कि सवाल केवल प्रतिष्ठा का निर्माण करने का है और प्रशासनिक सुधारों को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ाने की जरूरत है।

मोइली गैर सरकारी संगठन कट्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने सर्वांगीण सुधार की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि देश के आर्थिक एजेंडा को आगे बढ़ने में कुछ चुनौतियां हैं जिनसे निपटना है।

मोइली ने कहा, अगर आप कदम आगे बढ़ाते हैं तो आपको पकड़ लिया जाता है और अगर आप कोई कदम नहीं उठाते तो आप पर नीतिगत लाचारी का आरोप मढ़ दिया जाता है।

उन्होंने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। हम पिछली तिथि से कराधान या गार (सामान्य कर परिवर्जन रोधी नियम) जैसे मुद्दों से निपटने का प्रयास चल रहा है।

मोइली ने भारत में कारगर प्रतिस्पर्धा नीति लागू करने की जरूरत है क्यों कि प्रतिस्पर्धाविरोधी शक्तियां आर्थिक वृद्धि में बाधक बन रही है।

योजना आयोग के सदस्य अरुण मयरा ने कहा, आज का दौर ऐसा है जहां राजकाज करने वाली संस्थाओं और निजी क्षेत्र के प्रति अनास्था बढ रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 21, 2012, 16:26

comments powered by Disqus