Last Updated: Monday, June 25, 2012, 11:01

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था की मजबूती को सरकार सोमवार को बड़े घोषणा कर सकती है। उम्मीद है आरबीआई आज शाम कुछ महत्वपूर्ण उपायों की भी घोषणा करेगी। वैश्विक आर्थिक संकट के बीच अहम उपायों को लागू किया जाना जरूरी हो गया है। चूंकि आर्थिक हालात और मजबूत हो सके।
गौर हो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट के संकेतों पर चिंता जताते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा था कि सरकार रिजर्व बैंक के गवर्नर के साथ विचार विमर्श कर बाजार की स्थिति में सुधार हेतु सोमवार को कुछ उपायों की घोषणा करेगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक मामलों के विभाग ने रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव से विभिन्न उपायों के संबंध में विचार विमर्श किया है।
मुखर्जी ने कहा था कि हम ऐसे कुछ कदमों की घोषणा सोमवार को करेंगे जिनसे बाजार में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि जीडीपी गिरकर 6.5 प्रतिशत पर आ गया है। महंगाई का दबाव है और रुपया कमजोर हो रहा है। भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट आने के संकतों को लेकर कोई संदेह नहीं है। मैं इसे लेकर चिंतित हूं, लेकिन हताश नहीं।
मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसे समय में जबकि विश्व में उठा पटक जारी है तो भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था इससे अछूती नहीं रह सकती। वित्त मंत्री ने यह भी कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने जनवरी से जून 2012 के दौरान देश में 8 अरब डालर का निवेश किया। पिछले साल इसी अवधि में एफआईआई प्रवाह नकारात्मक था। मुखर्जी ने कहा कि इस साल 46 से 48 अरब डालर का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश हुआ है। वित्त मंत्री के रूप में इस शहर की उनकी यह संभवत: आखिरी यात्रा है। इन उपायों की घोषणा की बाजार भी प्रतीक्षा कर रहा है।
First Published: Monday, June 25, 2012, 11:01