Last Updated: Wednesday, June 13, 2012, 16:40

नई दिल्ली : नीतिगत मोर्चे पर लाचारी या पालिसी पैरालसिस की बढ़ती अवधारणा के बीच प्रमुख उद्योगपतियों ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा हालत की आलोचना करते हुए कहा है कि भारत की छवि को नुकसान हुआ है। इन्फोसिस के सहसंस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने कहा कि बीते तीन चार महीने में भारत की छवि प्रभावित हुई लगती है।
एक भारतीय के रूप में, मैं दुखी हूं कि हम इस हालत में आ गए हैं। एक दूसरी आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने कहा है कि हम देश के रूप में किसी नेतृत्व के बिना ही काम कर रहे हैं। अगर हम बदले नहीं तो सालों नीचे चले जाएंगे। आईटी क्षेत्र के इन दो दिग्गजों का यह बयान ऐसे समय में आया है, जबकि रेटिंग एजेंसी स्टेंडर्ड एंड पुअर्स ने चेतावनी दी है कि कि भारत पर इसकी निवेश श्रेणी रेटिंग में गिरावट का खतरा है।
वैश्कि निवेश बैंकिंग मोर्गन स्टेनली द्वारा सोमवार को प्रकाशित साक्षात्कार में नायायणमूर्ति ने कहा कि भारत के सामने आई चुनौतियां उसने खुद पैदा की हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हमने ये समस्याएं खुद पैदा की हैं। यह हमारा अपना किया हुआ है। बाहर से कुछ नहीं आ रहा। आशा की बात है कि हम इन्हें सुधारने की क्षमता रखते है। हमने काफी नुकसान कर लिया है पर नुकसान और भी हो सकता है। इसी तरह प्रेमजी ने भी टिप्पणियां सोमवार को विश्लेषकों के साथ विचार विमर्श में कीं। इसी दिन स्टैंाडर्ड एंड पुअर्स की चेतावनी आई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 13, 2012, 16:40