Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 13:25

चेन्नई : प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष सी रंगराजन ने शविवार को उम्मीद जतायी कि सरकार के विभिन्न फैसलों के फलस्वरूप जनवरी से मार्च तक की अवधि में विनिर्माण को तेजी मिलने से इस वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था में करीब छह प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
रंगराजन ने अगले वित्त वर्ष के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि कुछ कारणों और निवेश धारणा में परिवर्तन के चलते वित्तीय वर्ष 2013-14 वित्तीय वर्ष 2012-13 से बेहतर होगा।’ रंगराजन हिंदुस्तान चैंबर ऑफ कॉमर्स को संबोधित कर रहे थे।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़ो के अनुसार नवंबर 2012 में विनिर्माण क्षेत्र में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।(एजेंसी)
First Published: Saturday, February 2, 2013, 13:25