Last Updated: Friday, December 14, 2012, 13:57

नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था की धीमी पड़ती रफ्तार को गति देने के लिए सरकार आने वाले सप्ताह में कुछ और उपायों की घोषणा कर सकती है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जो कदम हमने उठाए हैं और कुछ और कदम जो हम आने वाले सप्ताह में उठाएंगे, उनसे भारतीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
चिदंबरम आज यहां ‘दिल्ली आर्थिक संगोष्ठी’ के दो दिवसीय सत्र का उद्घाटन कर रहे थे। चालू वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर जहां पहली छमाही में 5.5 प्रतिशत रही वहीं यह दूसरी छमाही में कम होकर 5.3 प्रतिशत रह गई। सरकार ने स्थिति में सुधार लाने के लिये बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) खोलने और विमानन क्षेत्र में विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने तथा सब्सिडी कम करने के लिये पेट्रोलियम क्षेत्र में कुछ फैसले लिए। इसके अलावा केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कल ही 1,000 करोड़ रुपये से अधिक निवेश की परियोजनाओं को जल्द मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की निवेश मामलों की समिति का गठन करने का फैसला किया है।
चिदंबरम ने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि जो कदम उठाए गए हैं, उनके परिणाम मिलने शुरूहो गए हैं, हालांकि, हमें उम्मीद है कि इनसे बेहतर परिणाम मिलेंगे। मुद्रास्फीति पर चिदंबरम ने कहा कि इसमें संतुष्ट होने की कोई वजह नहीं है। थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति जहां घटकर 7.24 प्रतिशत रह गई वहीं खुदरा मुद्रास्फीति अभी भी 9.90 प्रतिशत पर ऊंची बनी हुई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 13:57