अल्फा कोयला प्रोजेक्ट को ऑस्ट्रेलिया ने दी मंजूरी

अल्फा कोयला प्रोजेक्ट को ऑस्ट्रेलिया ने दी मंजूरी

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने क्वींसलैंड में जीवीके समूह की 10 अरब अमेरिकी डालर की अल्फा कोयला परियोजना को हरी झंडी दे दी है। हालांकि, आस्ट्रेलिया ने कंपनी की इस परियोजना को 19 कड़ी शर्तों के साथ मंजूरी दी है।

जीवीके की ओर से जारी बयान के अनुसार, आस्ट्रेलिया के पर्यावरण मंत्रालय ने अल्फा कोयला खदान तथा खदान एवं अबाट पाइंट के पास बंदरगाह के बीच रेलवे लाइन के निर्माण और परिचालन की मंजूरी दे दी है। पर्यावरण मंत्री टोनी बुर्के ने अलग से जारी बयान में कहा कि यह मंजूरी 19 कड़ी शर्तों के साथ दी गई है। ये शर्तें गेट्र बैरियर रीफ तथा राष्ट्रीय पर्यावरण से संबंधित अन्य मसलों का संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई हैं। जीवीके ने पिछले साल अल्फा कोल और अल्फा वेस्ट की परियोजनाओं में 79 प्रतिशत हिस्सेदारी व क्वींसलैंड में केविन कॉर्नर परियोजना में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की संघीय सरकार ने क्वींसलैंड की प्रांतीय सरकार द्वारा परियोजना को दी गई मंजूरी पर आपत्ति उठाई थी। जीवीके के वाइस चेयरमैन जी.वी. संजय रेड्डी ने कहा कि परियोजना के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे अल्फा और बोवेन क्षेत्रों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से निर्माण के दौरान करीब 2,000 लोगों को प्रत्यक्ष और 4,000 लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और सरकार को रायल्टी एवं करों के रूप में सालाना 1.5 अरब डालर का राजस्व प्राप्त होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 23, 2012, 18:07

comments powered by Disqus