आंतरिक व्यापार सुधारों पर समिति का गठन इसी महीने : थॉमस

आंतरिक व्यापार सुधारों पर समिति का गठन इसी महीने : थॉमस

आंतरिक व्यापार सुधारों पर समिति का गठन इसी महीने : थॉमसकोच्चि : उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस ने कहा है कि मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति देने के निर्णय के मद्देनजर आंतरिक व्यापार सुधारों पर एक उच्च अधिकार प्राप्त समिति इस महीने गठित की जाएगी।

27वें केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद की कल यहां हुई बैठक में थॉमस ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम समिति गठित करने की प्रक्रिया में है। समिति एफडीआई से प्रभावित आंतरिक व्यापार से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार करेगी’ समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने जा रहे थॉमस ने कहा, ‘हमें बाधाओं, परिवहन मुद्दों तथा अन्य बुनियादी ढांचा से संबद्ध बाधाओं को दूर करने के लिये अंतर विभागीय समन्वय पर विचार करना होगा।’’ उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों के बारे में अभी निर्णय नहीं हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 17, 2012, 13:37

comments powered by Disqus