आंशिक बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

आंशिक बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

आंशिक बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स मुंबई : मजबूत वैश्विक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली का दौर चलने से आज बंबई शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी रहा और सेंसेक्स 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 7.03 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,642.75 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 167 अंक चढ़ा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.35 अंक या 0.06 फीसदी के लाभ के साथ 5,943.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 5,937.55 से 5,971 अंक के दायरे में घूमता रहा।

ब्रोकरों ने कहा कि मुनाफावसूली से बाजार की तेजी सिमट गई और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा साफ्टवेयर निर्यातक कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार मामूली बढ़त में रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 875.35 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी की अगले तीन से पांच साल में ब्रिटेन की भागीदार बीपी के साथ निवेश की योजना से उसके शेयरों में तेजी आई।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 11 के शेयर लाभ में रहे और 19 नुकसान में रहे। रीयल्टी वर्ग का सूचकांक सबसे ज्यादा 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,134.64 अंक पर पहुंच गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 17:37

comments powered by Disqus