Last Updated: Wednesday, November 21, 2012, 00:17
नई दिल्ली : विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने स्वीडन की फर्नीचर क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आइकिया के 10,500 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह देश के एकल ब्रांड खुदरा क्षेत्र में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) होगा।
बोर्ड की बैठक के बाद आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने कहा कि एफआईपीबी ने आइकिया के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है।
आइकिया समूह घर तथा दफ्तरों में काम आने वाले फर्नीशिंग उत्पादों की बिक्री करता है। समूह ने अपनी शतप्रतिशत सहायक इकाई के जरिए देश के एकल ब्रांड क्षेत्र में निवेश का प्रस्ताव किया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाला औद्योगिक नीति एवं संवर्धन बोर्ड (डीआईपीपी) ने पहले ही आइकिया के देश में 25 स्टोर खोलने के प्रस्ताव की समीक्षा कर ली है।
अब इस प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की मंजूरी लेनी होगी। एफआईपीबी सिर्फ 1,200 करोड़ रुपए तक के निवेश की अनुमति दे सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 21, 2012, 00:17