आइकिया के निवेश प्रस्ताव पर FIPB ने और जानकारी मांगी

आइकिया के निवेश प्रस्ताव पर FIPB ने और जानकारी मांगी

आइकिया के निवेश प्रस्ताव पर FIPB ने और जानकारी मांगीनई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने भारत में आइकिया की निवेश योजना के संबंध में कंपनी से और सूचना मांगी है। सरकार अगले सप्ताह होने वाली बैठक में बड़े खुदरा स्टोरों में कैफेटेरिया खोलने के आइकिया के प्रस्ताव पर विचार करेगी।

विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा आइकिया के आवेदन की समीक्षा किए जाने के बाद आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम ने कहा,‘आइकिया के प्रस्ताव पर अगले सप्ताह विचार किया जाएगा।’

मायाराम की अगुवाई वाला एफआईपीबी पहले ही आइकिया को एकल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों की खुदरा बिक्री के लिए 4,200 करोड़ रुपये निवेश की अनुमति देने की सिफारिश कर चुका है।

इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति के पास भेजा जा चुका है।

औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के एक अधिकारी ने कहा कि एफआईपीबी ने आइकिया को भारत में अपनी निवेश योजनाओं के संबंध में और सूचना उपलब्ध कराने को कहा है।

मायाराम ने कहा, ‘आज कोई निर्णय नहीं किया गया। आइकिया से और सूचना मांगी गई है।’ स्वीडिश कंपनी के आग्रह पर औद्योगिक निवेश एवं संवर्धन विभाग ने एफआईपीबी को हाल ही में उसके 20 नवंबर के फैसले की समीक्षा का आग्रह किया था। एफआईपीबी ने 20 नवंबर के अपने फैसले में आइकिया की निवेश योजना को आंशिक तौर पर ही मंजूरी दी थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार आइकिया के प्रस्ताव को सकरात्मक नजरिए से देख रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 31, 2012, 13:49

comments powered by Disqus