आईएमएफ ने वैश्विक वृद्धि दर का अनुमान घटाया

आईएमएफ ने वैश्विक वृद्धि दर का अनुमान घटाया

बर्लिन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने इस साल और 2013 के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर का अनुमान घटा दिया है और यूरो जोन व अमेरिका में नेताओं को विश्वास बहाली के लिए ‘निर्णायक’ कदम उठाने को कहा है।’

आईएमएफ के विश्व आर्थिक परिदृश्य का हवाला देते हुए हैंडेल्सब्लाट बिजनेस दैनिक ने कहा है कि आईएमएफ ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2012 में 3.3 प्रतिशत और 2013 में 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। इससे पहले, जुलाई में आईएमएफ ने 2012 में वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर 3.5 प्रतिशत और 2013 में यह 3.9 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 5, 2012, 23:44

comments powered by Disqus