आईटी कंपनी विप्रो को संपत्ति कर नोटिस

आईटी कंपनी विप्रो को संपत्ति कर नोटिस

बेंगलुरु : बेंगलूर स्थानीय निकाय ने आईटी कंपनी विप्रो को संपत्ति कर का नोटिस भेजा है और उसे 19 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया ब्याज सहित चुकाने को कहा है। विप्रो से कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर बकाए की वसूली के लिए कानूनी कारवाई की जाएगी।

न्यूयॉर्क में सूचीबद्ध कंपनी ने इसके जवाब में कहा है कि उसने कर चुका दिया है और उसने वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीपीएमपी) से बातचीत के लिए समय मांगा है। कंपनी का कहना है कि उसके पास अपने बचाव के लिए मजबूत मामला है। यह विवाद कंपनी के कॉरपोरेट मुख्यालय तथा डोडाकानेली गांव में सुविधाओं के बारे में है। बीबीएमपी का कहना है कि कंपनी को 20 रुपए प्रति वर्ग फुट के हिसाब से कर देना होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 18, 2013, 16:48

comments powered by Disqus