Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 11:33
नई दिल्ली : मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बसु ने गुरुवार को कहा कि आयकर अधिनियम में पिछली तारीख से संशोधन के कारण भारत में विदेशी निवेश पर असर नहीं होगा। यह पूछने पर कि क्या आय कर अधिनियम संशोधन से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर असर होगा, बसु ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि निवेशकों के रुझान पर कोई नकारात्मक असर होगा।
वित्त मंत्रालय ने बजट में कुछ किस्म के विलय और अधिग्रहणों पर कर के प्रावधानों में पिछली तारीख से संशोधन का प्रस्ताव किया था। लोक सभा ने इस संशोधन को परित कर दिया है। बसु ने कहा कि इसे लीक से हटकर उठाए गए कदम के तौर पर देखा गया। कानून के संबंध में कुछ गलतफहमियां थी जिसके हमने दुरुस्त कर दिया है।
अमेरिका और ब्रिटेन की बहुत सी कंपनियों ने आगाह किया है कि ऐसी कर प्रस्तावों से भारत के आकषर्क निवेश गंतव्य की छवि को आघात पहुंचेगा।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 17:03