Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 20:47
नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को यहां एक पुस्कार समारोह में भाग लेंगे जिसका आयोजन सिगरेट का कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी तथा उद्योग मंडल सीआईआई ने संयुक्त रूप से किया है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि इस समारोह का तंबाकू के प्रचार से कोई लेना-देना नहीं है। आईटीसी होटल और अन्य व्यवसायों में भी है।
सीआईआई इस समारोह में सतत विकास के लिए अवार्ड प्रदान करेगी। इस कार्य्रकम का समर्थन आईटीसी कर रही है और एक तंबाकू विरोधी समूह ने राष्ट्रपति से इस कार्य्रकम में भाग नहीं लेने का आग्रह किया था।
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामुनि ने कहा है,‘संतुलित विकास पुरस्कार कार्य्रकम का आयोजन सीआईआई-आईटीसी सेंटर फार एक्सीलेंस इन सस्टेनेबल डेवलपमेंट ने किया है और इसका तंबाकू सेवन को बढ़ावा देने से कोई लेना-देना नहीं है।’
एडवोकेसी फोरम फार टोबैको कंट्रोल ने इस कार्य्रकम में राष्ट्रपति के आने पर आपत्ति जताई थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 20:47